न्यूज़ डेस्क, वैशाली। हाजीपुर में डॉ आर० के० रंजन द्वारा अपने अस्पताल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हाजीपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक और महासंघ के अध्यक्ष डॉ रामाधार सिंह द्वारा गुलाल लगाकर किया गया।
मौके पर क्षेत्र के डॉक्टरों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों से आये ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे। उपस्थित चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई और कैसे लोगों का प्राथमिक उपचार कर लोगों के जीवन को बचाया जाए इसके बारे में जानकारी ली। आर० के० रंजन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है।
इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। वहीं सुप्रसिद्ध चिकित्सक और महासंघ के अध्यक्ष डॉ रामाधार सिंह ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। इस अवसर पर दीपक कुमार के अलावा सभी कर्मी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
The post होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन, किया गया चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी बातों पर चर्चा appeared first on Vaanishree News.