Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

93 उम्मीदवारों के नामांकन के साथ बिदुपुर में पैक्स नामांकन प्रक्रिया खत्म, 20 एवं 21 नवंबर को होगी संवीक्षा

Spread the love

IMG_20241119_141915

न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन विभिन्न पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें पुरुष की संख्या 15 और महिला की संख्या 05 थी।

बताते चलें कि आज के नामांकन में खिलवत पंचायत से उजाला पंकज, शुर्मिला कुमारी, संगीता देवी और प्रेमरंजन कुमार, कंचनपुर पंचायत से सत्यनारायण सिंह और मनोज राय, चकठकुर्सी कुसियारी से चन्दन कुमार, दाऊदनगर पंचायत से लालबाबू सिंह, सैदपुरगणेश पंचायत से अमिताभ कुमार सिंह और विनय कुमार सिंह, कुतुबपुर पंचायत से लक्ष्मण भगत, ज्योति कुमारी, सुनीता देवी, नैंसी कुमारी और राणा रंजीत सिंह , बाजीतपुर सैदात पंचायत से प्रभात पुंज, अमेर पंचायत से युवराज पप्पु कुमार, जुड़ावनपुर पंचायत से लालबाबु राय और सहदुल्लापुर धबौली से राकेश कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

वही प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के लिये कुल 73 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया। दोनों पदों में कुल मिलाकर 93 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। तीसरे और अंतिम दिन नामांकन को लेकर पर्याप्त पुलिस बल के साथ अधिकारियों को तैनात किया गया था।

मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष भारद्वाज ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। तीनों दिन मिलाकर अध्यक्ष पद को लेकर कुल 53 एवं प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के लिये कुल 231 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। 20 एवं 21 नवंबर को संवीक्षा होनी है जिसमें सभी अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत या अस्वीकृत किया जायेगा। सभी अभियर्थियों को प्राधिकार द्वारा भ्रष्ट आचरण, निर्वाचन अपराध, भारतीय न्याय प्राधिकरण के विभिन्न प्रावधान, निर्वाचन व्यय की अधिसीमा एवं लेखा के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता के भी प्रावधानों को हस्तगत कराया जाएगा जिनका अनुपालन करना सभी अभ्यर्थियों की बाध्यता होगी।

नामांकन के दौरान एआरओ के रूप में बीपीआरओ अभिषेक पाठक, एमओ अभिमन्यु कुमार, बीईईओ अरूण कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिदुपुर, वरीय लिपिक मनीष कुमार, दिलीप कुमार, प्रेम प्रकाश, सुनील कुमार के अलावा अन्य कर्मी मौजूद रहे।

The post 93 उम्मीदवारों के नामांकन के साथ बिदुपुर में पैक्स नामांकन प्रक्रिया खत्म, 20 एवं 21 नवंबर को होगी संवीक्षा appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *