Breaking
Sat. Feb 8th, 2025

Web Journalists’ Association of India (WJAI) बिहार प्रदेश कमिटी का विस्तार: संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की तैयारी

Spread the love

IMG-20250119-WA0006

न्यूज़ डेस्क, पटना। Web Journalists’ Association of India (WJAI), जो वेब पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन है, ने बिहार प्रदेश कमिटी का विस्तार किया है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री बाल कृष्ण कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद कौशल और बिहार प्रभारी श्री मधुप मणि पिक्कू के मार्गदर्शन में इस विस्तारित कमिटी की घोषणा की।

विस्तारित कमिटी के पदाधिकारी:
1. अध्यक्ष – बाल कृष्ण कुमार
2. उपाध्यक्ष – आलोक कुमार सिंह
3. उपाध्यक्ष – संगीता सिन्हा
4. महासचिव – नमन मिश्रा
5. सचिव – राजू नारायण पाठक
6. संयुक्त सचिव – संजीव कुमार सिंह
7. संयुक्त सचिव – संतोष कुमार श्रीवास्तव
8. कोषाध्यक्ष – मोहम्मद कादिर खान

कार्यकारिणी सदस्य:
9. नीरज कुमार
10. रविकांत कुमार
11. चन्द्रमोहन कुमार सिंह (मसौढ़ी)
12. उपेंद्र कुमार
13. पंकज राज
14. जैकी कुमार

संगठन के उद्देश्यों पर जोर:
Web Journalists’ Association of India (WJAI) का उद्देश्य डिजिटल युग में पत्रकारों के अधिकारों और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ावा देना है। संगठन का लक्ष्य वेब पत्रकारों को एक मजबूत मंच प्रदान करना है, जहाँ उनकी आवाज को प्रभावी रूप से सुना जा सके। इस विस्तारित कमिटी का मुख्य कार्य बिहार के हर जिले में संगठन का विस्तार करना और वेब पत्रकारिता के मानकों को ऊँचा उठाना है।

बैठकों और कार्यक्रमों की रूपरेखा:
अब से प्रदेश और जिला स्तर पर कमिटियों की बैठक हर माह आयोजित की जाएगी। आगामी 19 जनवरी को पटना इकाई की बैठक में मार्च से पहले एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा, राज्यस्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

सक्रियता पर विशेष ध्यान:
प्रदेश अध्यक्ष श्री बाल कृष्ण कुमार ने स्पष्ट किया कि संगठन की कमिटी में वही सदस्य बने रहेंगे, जो सक्रियता और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। हर पदाधिकारी से अपेक्षा है कि वे सप्ताह में कम से कम एक नए सदस्य को संगठन से जोड़ें।

नई ऊर्जा और जिम्मेदारी:
महासचिव श्री नमन मिश्रा ने कहा, “संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। WJAI के बैनर तले बिहार में वेब पत्रकारिता को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।”

WJAI के साथ बेहतर भविष्य की ओर कदम:
यह विस्तारित कमिटी वेब पत्रकारों को एक मजबूत मंच प्रदान करने और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन की ओर से सभी सदस्यों को आह्वान किया गया है कि वे अपने सुझाव और योजनाएँ प्रस्तुत करें, ताकि WJAI को एक सशक्त पहचान दी जा सके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद कौशल और बिहार प्रभारी श्री मधुप मणि पिक्कू और अध्यक्ष श्री बाल कृष्ण कुमार ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को इस नई पहल के लिए बधाई दी।

The post Web Journalists’ Association of India (WJAI) बिहार प्रदेश कमिटी का विस्तार: संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की तैयारी appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *