न्यूज़ डेस्क,वैशाली। क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटना के बाद ग्रामीण युवक की टोली हुई सजग। मामला बिदुपुर थाना अंतर्गत रहीमापुर पंचायत के बाजितपुर मलाही गांव का है जहां पिछले दिनों कई घरों में चोरी की घटना घटित होने के बाद स्थानीय युवक काफी सजग हो गए हैं जिसके कारण बीती रात एक चोरी की घटना घटित होने से बची।
बताते चले कि बाजितपुर मलाही निवासी उमानाथ सिंह के घर रात में करीब दो-तीन की संख्या में चोर घुस आए थे लेकिन परिवार के सदस्य को आभास होने पर गांव के एक्टिव ग्रुप सदस्यों को इसकी सूचना दी गई जब सदस्य घर के आसपास जुटने लगे तो इसे देखते ही चोर भागने लगा जिसे युवाओं द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन रात और अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में सफल रहे। लेकिन सजगता के कारण चोरी की घटना को अंजाम न दे सके। ग्रामीणों का कहना है की चोरी की घटना में बिजली विभाग के स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिलता है क्योंकि जब-जब ऐसी घटना होती है अचानक बिजली को काट दी जाती है और फिर कुछ देर के अंतराल पर फिर से बिजली चालू कर दी जाती है।
वहीं बीते दिनों इस्माइलपुर गांव में दो घरों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है जिसको लेकर थाने में आवेदन दिया गया। अपने आवेदन में अविनिश कुमार ने लिखा है कि दिनांक 4 सितंबर को रात में हम लोग सो गए थे और जब सुबह करीब 4:00 बजे उठे तो देखें कि घर में रखा ब्रीफकेस में से सोने की सिकड़ी, अंगूठी तीन पीस, नथुनी, झुमका जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए का था, के अलावा इस में रखा लगभग ₹30000 चोरी कर लिया गया है। वहीं पड़ोसी बबलू सिंह के घर से पायल, मंगलसूत्र एवं 10 साड़ी की चोरी कर ली गई है। बताते चले कि इन दिनों चोरी की घटना काफी बढ़ गई है जिससे ग्रामीणों में डर व्याप्त है।
The post चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद ग्रामीण हुए सजग, बीते दिनों इस्माईलपुर में हुई थी चोरी appeared first on Vaanishree News.