न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव स्थित वार्ड संख्या एक में छठ पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुये विवाद को लेकर पहुंची पुलिस टीम पर हमला मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मौके से दो खोखा तथा तीन बाइक को जप्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के वार्ड संख्या एक में छठ पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान ही डायल 112 की पुलिस को सूचना मिली की दो पक्षों में विवाद हो गया है जिसमें एक पक्ष पर फायरिंग का आरोप लगाया गया था। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने तथा आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी तभी लोग आक्रोशित हो गए तथा पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे। डायल 112 ने तत्काल घटना की सूचना वरांटी थाना की पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित बहुआरा गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पुलिस टीम पर हमले में एक सिपाही का हाथ फैक्चर हो गया। पुलिस ने मौके से दो धोखा तथा तीन बाइक को जप्त कर थाने लाई है। वहीं पुलिस प्राथमिक दर्ज का त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के आधार पर रविंद्र सिंह के पुत्र रमेश कुमार, नागेंद्र प्रसाद के पुत्र अजनीश कुमार और रंदाहा निवासी रामउद्दगार राय के पुत्र विशाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
The post पुलिस पर हमला करने के चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार appeared first on Vaanishree News.