Breaking
Wed. Jan 22nd, 2025

बिदुपुर प्रखंड के 15 पंचायतों के पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित, एक पंचायत को छोड़ सभी पंचायतों में पुराने चेहरे को मिली जीत

Spread the love

IMG_20241202_125153

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड के 15 पंचायतों के पैक्स चुनाव का परिणाम आज सोमवार को जारी हो गया। एक पंचायत को छोड़ सभी पंचायतों में पुराने चेहरे को जीत मिली है। बताते चलें कि खानपुर पकड़ी पंचायत में जयप्रकाश सिंह ने पूर्व के अध्यक्ष विशाल कुमार को 80 वोटों से पराजित किया।

वहीं अन्य पंचायत कंचनपुर में उषा देवी 501 मतों से, दाऊदनगर में ललन कुमार पासवान 411 मतों से, रहिमापुर में रमेश कुमार सिंह 491 मतों से, चकठकुर्शी कुसियारी में चन्दन कुमार 83 मतों से, चकसिकन्दर कल्याणपुर में राजन कुमार 142 मतों से, खिलवत में अशोक कुमार 142 मतों से, सैदपुर गणेश में कन्हैयालाल सिंह 302 मतों से, अमेर में अनिल कुमार 206 मतों से, सहदुल्लापुर धबौली में ललन प्रसाद सिंह, जुड़ावनपुर पंचायत से कुंदन कुमार 400 वोट से, नावानगर में अशोक कुमार राय, कुतुबपुर में ज्योति कुमारी, कथौलीय से दिनेश सिंह, मथुरा से शंकुतला देवी ने जीत हासिल की।

बताते चलें कि पूरे सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह 09 बजे से मतगणना प्रारंभ की गई। सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए थे। मतगणना के बाद सभी जीते प्रत्याशियों को निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। एआरओ के रूप में बीपीआरओ अभिषेक कुमार त्रिपाठी, एमओ अभिमन्यु कुमार, बीईओ अरुण कुमार के अलावे सीओ करिश्मा कुमारी, आरओ सौम्या, मनरेगा पीओ सविता कुमारी मतगणना केंद्र पर काफी सक्रिय दिखी।

The post बिदुपुर प्रखंड के 15 पंचायतों के पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित, एक पंचायत को छोड़ सभी पंचायतों में पुराने चेहरे को मिली जीत appeared first on Vaanishree News.

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *