Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

बिहार में चलेगी एक और वंदेभारत ट्रेन, इस माह से दौड़ेगी पटरी पर

Spread the love

Vaanishree ​Muzaffarpur-New Jalpaiguri Vande Bharat Express News :

मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी. इसके लिए ट्रैक का मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन बरौनी होकर चलेगी. ट्रेन को अक्टूबर माह के अंत तक चलाया जा सकता है. मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच की दूरी 446 किमी है. वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी छह घंटे में तय करेगी. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. दरअसल, रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी, टाटानगर, रांची, बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया था. इसे लेकर सर्वे भी कराया गया था. मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का फैसला रेलवे बोर्ड की ओर से किया गया है.

सोनपुर रेल मंडल में पहले से ही पटना-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है. यह ट्रेन पटना, पटना साहेब, बेगूसराय पर ठहराव लेते हुए कटिहार-किशनगंज होते न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है. मुजफ्फरपुर से चलने वाली वंदे भारत भी बेगूसराय, कटिहार और किशनगंज के रास्ते चलेगी.

बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News

The post बिहार में चलेगी एक और वंदेभारत ट्रेन, इस माह से दौड़ेगी पटरी पर appeared first on Vaanishree News.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *