न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड के रहिमापुर पंचायत अंतर्गत इस्माईलपुर गांव स्थित श्री राम जानकी मठ में छठा दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन समस्तीपुर की सांसद श्रीमती शांभवी चौधरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता सायन कुणाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीपोत्सव के बाद अंगवस्त्र एवं पुष्पगुज से दोनों अतिथियों को सम्मानित किया गया।
अपने अभिभाषण में सायन कुणाल ने सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा यहां कोई अच्छा संस्थान का निर्माण हो ताकि यहां के बच्चों और समाज का विकास हो सके यहा आना हमें अच्छा लगता है। वहीं सांसद शांभवी चौधरी ने उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांसद बनने के बाद मेरा पहला दीपावली है और यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इसके बाद दोनों अतिथियों ने पूजा अर्चना कर ईश्वर से सभी देशवासियों के लिए मंगल कामनाएं की।
बताते चले की मंदिर में पहला दीपोत्सव कार्यक्रम 26 अक्टूबर 2019 के दिन छोटी दीपावली में की गई थी जिसके बाद लगातार प्रतिवर्ष दीपोत्सव मनाया जाता है।
इस आयोजन को सफल बनाने में उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्माइलपुर के छात्रों एवं स्थानीय ग्रामीणों की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार और शत्रुघ्न सिंह ने किया एवं आगत अतिथियों का स्वागत घनश्याम सिंह, अंकिता कुमारी एवं अन्य लोगों द्वारा किया गया। भगवान भोलेनाथ के रूप सजा और राम दरबार का सजावट कन्हैया कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह, पूर्व जिला पार्षद सीताराम सिंह, नलिनी भारद्वाज, पुरषोत्तम कुमार, शंभू सिंह, अनिल दास, अजय शुक्ला, बब्लू सिंह, अमन कुमार, सुजीत भारद्वाज के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
The post राम जानकी मठ इस्माईलपुर में मनाया गया छठा दीपोत्सव कार्यक्रम, सांसद समस्तीपुर शाम्भवी चौधरी और शायन कुणाल ने किया उद्घाटन appeared first on Vaanishree News.