बिदुपुर।प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक+2 विद्यालय, बिदुपुर बाजार,वैशाली में शिक्षक दिवस के अवसर पर 40 छात्राओं को किया गया मेडल से सम्मानित। विद्यालय में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, इसके माध्यम से छात्राओं ने संदेश दिया कि शिक्षा और शिक्षक दोनों राष्ट्र के लिए कितना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का आगाज गुरु वंदना से की गई। पिछले दो महीने से विद्यालय में कई गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं , समर कैंप,हरियाली दिवस,खेलकूद प्रतियोगिता ,वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राओं का अहम योगदान रहा।
इन प्रतियोगिताओं में जिन छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा उन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ मनोज कुमार ने छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए सराहना की। छात्राओं एवं शिक्षकों शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी लोग अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है।
वही प्रखंड के किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कंचनपुर में निदेशक रवि रंजन एवम पूनम कुमारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किए।जबकि वैशाली सेंट्रल पब्लिक स्कूल मधुरापुर में निदेशक वीरेंद्र राय एवम प्राचार्य राहुल कुमार के निर्देशन में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।विद्यार्जन एकेडमी दाऊद नगर में निदेशक अनिल कुमार चौरसिया के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।प्रखंड के ज्ञान ज्योति गुरुकुलम स्कूल,हैप्पी माइंड स्कूल,आदर्श ज्ञान निकेतन बिदुपुर बाजार,बिहार पब्लिक स्कूल बिदुपुर बाजार,एलिमेंटरी पाठशाला वीह बारपुर,स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल मनियारपुर सहित प्रखंड के अधिकांश सरकारी एवम निजी विद्यालय में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
The post शिक्षक दिवस के अवसर पर 40 छात्राओं को किया गया सम्मानित appeared first on Vaanishree News.