न्यूज़ डेस्क, पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब क्रैश हो गया. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्रैश में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बताते चलें कि वायुसेना का ये हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था तभी मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के नया गांव के वार्ड नंबर 13 के पास घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे में पायलट और सेना के जवान सुरक्षित हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। भारतीय वायुसेना ने बताया कि एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर को बिहार के सीतामढ़ी में बाढ़ रिलीफ ऑपरेशन के दौरान एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन कर्मी सवार थे सभी सुरक्षित हैं। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि सेना के चारों जवानों को एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचा लिया है। उन्हें चोट आई है सभी का इलाज चल रहा है।
The post सीतामढ़ी से बाढ़ राहत सामग्री ले जा रहे सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश appeared first on Vaanishree News.