न्यूज़ डेस्क, वैशाली। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव 2024 को लेकर बिदुपुर के बिंदा मैरेज हॉल में राजग की ओर से मतदाता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजग के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। सर्वप्रथम सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और प्रत्याशी अभिषेक झा को अंगवस्त्र और पुष्प माला से सम्मानित किया गया। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने अपने अपने सम्बोधन में जीत सुनिश्चित करने को लेकर एकजुट होकर मतदाताओं से मिलने और सरकार के कार्यों से अवगत कराने को कहा।
अनिल कुमार चौरसिया ने अपने अभिवादन में बल देते हुए कहा कि हमें मतदाताओं को समझाने की आवश्यकता होगी क्योंकि यह आम चुनाव नही ही इसमें प्रत्याशी के आगे कोई सिम्बल नही रहता है बस नाम के आगे वहीं रखा कलम से एक पाई (।) या रोमन का एक (।) अंकित करना है क्योंकि बहुत ऐसे लोग हैं जो सही (√) का निशान अंकित कर देते हैं जो गलत है उस मत की गिनती नहीं होती है और उसे निरस्त कर दिया जाता है।
वहीं पूर्व विधायक सतीश कुमार ने प्रखंड बार कमिटी बनाने की बात कही। मौके पर प्रत्याशी अभिषेक झा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज मुझे जो मौका मिला है यह माननीय मुख्यमंत्री और देवेशचंद्र ठाकुर की देन है जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया और प्रत्याशी बनाया। जिस प्रकार आपने अपना स्नेह पहले से इन्हें देते आये है वही स्नेह मुझे भी चाहिए। मैं जिस जिले में गया हूँ मुझे जो प्यार मिल रहा है उससे मुझे एहसास हुआ कि ये यूँ हीं नही मिल रहा है। यह 22 वर्षों का सर के अथक मेहनत और कार्यशैली के दम पर आपसबों के दिलों में जो जगह बनाई है जिसके कारण आप सबों ने स्नेह और सम्मान देकर चार चार बार इन्हें जिताया उसी का प्यार है।
आप सबों को चुनाव की प्रक्रिया के बारे में पता होगा। सभी लोगों ने पूर्व में इसके बारे मे चर्चा किया है। अभी चुनाव के तारीख़ की घोषणा नही हुई है लेकिन संभावना है कि दिसम्बर में चुनाव होगा। यह चुनाव वरीयता के आधार पर होता है आप सबों से आग्रह है की राजग प्रत्याशी के रूप में मुझे वरीयता का मत दें साथ ही वोटर नही मोटिवोटर बन कार्य करें। मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि मैं कभी आपलोगों के विश्वास को नहीं तोडूंगा। मैं ज़मीन से हमेशा जुड़ा रहूँगा। मेरी कोई पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है।
वहीं सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने सम्बोधन में अपने कार्यकाल और कार्यशैली के बारे में बताते हुए नीतीश सरकार के कार्यकाल में जो विकास हुआ है उसपर चर्चा की।उन्होंने प्रत्याशी अभिषेक झा को झूठ और झूठे वादों से दूर रहने और बचने की सलाह दी आज मैं जो भी हूँ आपसबों के प्यार और आशीर्वाद के कारण ही हूँ। आज मैं सांसद हूँ वह भी कहीं न कहीं आप सबों की देन है क्योंकि अगर आपसबों ने लगातार हमें नहीं जीत दिलाता तो हमपर भरोसा नही किया जाता और आज मैं सांसद नहीं बनता।
उन्होंने सरकार के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए बताया कि पहले पटना से सीतामढ़ी जाने में 7-8 घंटे लगते थे जो आज काफ़ी कम समय लगता है। वहीं पहले के बिजली की स्थिति पर भी तंज कसा। अंत मे उन्होंने अपील किया कि जिस प्रकार हम पर भरोसा कर हमें जीत दिलाई है वैसे हीं एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा पर भरोसा रखकर इन्हें जीत दिलाये। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार आप सबों ने हर परिस्थिति में मुझे याद किया है करते रहे। मुझे दिल्ली में भी आवास मिलने वाला है यह आवास आप सबों के लिए हमेशा खुला रहेगा।
इस मौके पर राघोपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सतीश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्रा, जदयू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोनिका सिंह, पूर्व जिला पार्षद शत्रुघ्न गुप्ता, जदयू जिला प्रवक्ता शक्ति किशोर, टिंकज कुमार, पूर्वी मंडल अध्यक्ष बिदुपुर नवीन कुमार, राधाकांत सिंह, हरेश कुमार के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा बिदुपुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार एवं मंच संचालन बिदुपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश द्वारा किया गया।
The post स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव 2024 को लेकर बिदुपुर में राजग गठबंधन मतदाता मिलन समारोह आयोजित appeared first on Vaanishree News.