Breaking
Tue. Sep 10th, 2024

बिदुपुर के कुत्तुबपुर पंचायत के मुखिया पर सरकारी रूपयों के गबन का लगा आरोप, जाँच के लिए दिया आवेदन

Spread the love

न्यूज़ डेस्क वैशाली। सरकार विभिन्न योजनाओं को जनता के हित के लिए लाती है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मी के मिलीभगत से इन योजनाओं का लाभ आम जनमानस महज कुछ ही दिन ले पाते हैं और सरकार द्वारा योजनाओं के लिए दी गई राशि का बंदरबांट हो जाता है। ताजा मामला बिदुपुर के कुत्तुबपुर पंचायत का है जहां सरकारी रूपयों का लूट खसोट कर गबन करने का मामला सामने आया है।

आरटीपीएस को सुचारु रूप से चलाने हेतु उपयोगी सामग्री की खरीद और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए सीमेंट बेंच में लाखों रुपये का घोटाला किये जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीण ने लोक जन शिकायत में परिवाद दायर किया है। इसके साथ ही इन योजनाओं का अच्छे से जांच करवाकर लूटे गए रूपये वसूली और जांचों उपरांत करवाई करने का मांग किया है।

स्थानीय संजीत कुमार चौधरी ने परिवाद दायर कर आरोप लगाया है कि 15वीं राज्य वित्त के धन से लगाए गए सीमेंट बेंच में स्थानीय मुखिया और वेंडर के मिलीभगत से योजना में लूट खसोट कर इसे लगाया गया है। संजीत कुमार चौधरी ने कहा कि कुत्तुबपुर पंचायत में 84 कंक्रीट बेंच लगाए गए हैं जिसका एक बेंच का कीमत 12 हज़ार रुपए है जिसमें 10 लाख़ 8 हज़ार रुपए निकासी कर लिया गया है लेकिन पंचायत का काफी बेंच गुणबत्ता सही नहीं होने के कारण महज कुछ दिनों में टूट गया है। बाकी जो बचे हैं टूटने के कगार पर है।

संजीत कुमार चौधरी ने मुखिया सुनीता देवी पर आरोप लगाया कि आरटीपीएस काउंटर पंचायत में खोले जाने थे और उसके लिए सामग्री के नाम पर 300000 की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई है लेकिन आरपीएस का सामान अब तक खरीदारी नहीं किया गया है। मुखिया के द्वारा उस राशि को अपने निजी कार्य में लगा दिया गया है जो की सरकारी राशि का लूट खसोट हुआ है। इस संबंध में बिदुपुर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अभिषेक कुमार पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *