न्यूज़ डेस्क बिदुपुर। बिंदुपुर प्रखंड के रहीमापुर पंचायत के सामुदायिक भवन में आपका पंचायत आपका प्रशासन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी मौजूद होकर समस्याएं सुनी एवं निष्पादन भी किया। इस मौके पर आवेदकों से आवेदन भी प्राप्त किए गए।इस शिविर में प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग के कर्मी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। शिविर में पहुंचे पदाधिकारी आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके निदान का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर भी बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने लोगो से निर्भीक होकर समस्या से संबंधित आवेदन देने और समस्या बताने को कहा ताकि आम नागरिकों को समस्या का निदान मौके पर ही कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह शिविर जनता की समस्याओं को उनके पंचायत में ही समाधान हो जाये इसके लिए कराया जा रहा है। प्रशासन का पुरजोर कोशिश है कि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो। शिविर में सामाजिक सुरक्षा में 10, सांख्यकी विभाग में 2, ग्रामीण आवास विभाग में 5, आपूर्ति विभाग में 5, कृषि विभाग में 3, राजस्व एवं भूमि सुधार में 9, पीएचईडी से 1, मनरेगा में 1, बीजली विभाग में 5 जिसमें 3 आवेदन को मौके पर हीं निष्पादित कर दिया गया। वहीं शिविर में 44 आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी बिदुपुर हरेंद्र राम, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, बीपीआरओ अभिषेक कुमार पाठक, मुखिया अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह, जीविका बीपीएम ब्रजेश कुमार, बीसी सुरेन्द्र कुमार, मनरेगा से पीटीए माधव कुमार, कृषि विभाग से पवन कुमार, राजस्व से दिलीप कुमार, बिजली विभाग से कौशलेन्द्र कुमार, पीएचईडी विभाग से पवन कुमार, कचहरी सचिव दिलीप कुमार, पंचायत सचिव कुमुद रंजन सहित अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर बुनियाद केंद्र बिदुपुर द्वारा कई लोगों के आँखों की जांच की गई एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई मरीजों को दवा भी दी गई।